काशीपुर, अक्टूबर 9 -- काशीपुर। जैतपुर घोसी स्थित एक मजार पर बिना अनुमति लगाए गए मेले को पुलिस ने बंद करा दिया। मामले में आयोजक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार, मजार पर 8 और 9 अक्तूबर को उर्स का आयोजन किया गया था। गुरुवार सुबह डायल 112 पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि वहां बिना अनुमति के मेला लगाया गया है। सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी प्रकाश बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आयोजक से मेले का अनुमति पत्र मांगा, तो आयोजक ने एसडीएम के नाम से तैयार एक आवेदन पत्र दिखाया, जिस पर एसडीएम की जगह ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर थे। पुलिस ने इसे अनुमति का वैध दस्तावेज न मानते हुए आयोजक को थाने ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद भविष्य में बिना अनुमति किसी भी आयोजन से परहेज करने की हिदायत दे...