सोनभद्र, मई 31 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। एनसीएल खड़िया महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर शुक्रवार को धरना देकर आंदोलन करना लोगों को महंगा पड़ गया। ओवर बर्डन कंपनी में रोजगार की मांग को लोग धरना प्रदर्शन किया था। खड़िया परियोजना के सुरक्षा प्रभारी रविकांत द्विवेदी की तहरीर पर आधा दर्जन नामजद व दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। सुरक्षा प्रभारी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 30 मई दोपहर लगभग 12 बजे विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले अरविंद दुबे, सत्य प्रकाश, मुन्नू दुबे, संतोष सागर, घरसड़ी निवासी रोहित भारती, सोनू तिवारी के साथ 15-20 पुरुष व 10 अज्ञात महिलाएं बिना किसी अनुमति के खड़िया महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर जाम कर बैनर पोस्टर लगाकर धरने पर बैठ गए, जो कि नियम के विरुद्ध है। उनके...