हापुड़, जनवरी 31 -- दो महिलाओं की बच्चेदानी निकालने के मामले में सीएमओ ने शहर के मोहल्ला मजीदपुरा स्थित सुरीज हॉस्पिटल का पंजीकरण अब निरस्त कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा निर्देश के बावजूद सीएमओ को पूरे प्रकरण की पत्रावली उपलब्ध नहीं कराई गई थी। उक्त अस्पताल पर सीलिंग की कार्रवाई पहले हो चुकी है। बता दें कि शहर के मोहल्ला मजीदपुरा स्थित सुरीज हॉस्पिटल में दो महिलाओं की बच्चेदानी निकाली गई थी। जिसके संबंध में सीएमओ कार्यालय को कोई सूचना नहीं दी गई थी। उक्त प्रकरण में मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी हापुड़ से शिकायत हुई थी। जिसके बाद सीएमओ ने अस्पताल प्रबंधन को जबाव देने के लिए नोटिस भेजा था। जिसका कोई जबाव नहीं दिया गया। चार बार नोटिस भेजने के बाद भी जबाव नहीं उपलब्ध कराया गया तो अंतिम नोटिस जारी हुआ था। इसके बाद भी जबाव नहीं दिया गया था। जनव...