अररिया, मई 16 -- जोकीहाट, (एस)। प्रखंड के चौकता पंचायत के केलाबाड़ी गांव वार्ड संख्या पांच में गुरूवार को एक दुकान का फोटो खींच रहे एक अंजान युवक को ग्रामीणों ने दबोचा। पूछताछ में अपना परिचय भारत पे स्केनर कर्मी सारण जिला के नई कालोनी निवासी विशाल श्रीवास्तव पिता दिलीप कुमार श्रीवास्तव के रूप में दिया। हालांकि युवक ने बिना अनुमति के फोटो खींचने की गलती मान ली। लेकिन इस बात को ग्रामीणों खूब हंगामा किया। लेकिन उप मुखिया मो इजहार आलम, सरपंच प्रतिनिधि मो साजिद आलम ग्रामीणों जिसमें असीम आलम,जुबैर आलम, जावेद आलम आदि के पहल पर मामला का निपटारा कर दिया गया। दुकानदार कैसर आलम ने बताया कि उसके दुकान से कुछ सामान लिया। इस दौरान उसने दुकान का फोटो ले लिया। इस बात की भनक लगने पर ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...