उन्नाव, दिसम्बर 21 -- असोहा। क्षेत्र के लालाखेड़ा गांव में खनन माफियाओं द्वारा बेखौफ होकर अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि खनन माफियाओं ने गांव के ही एक किसान की भूमि पर बिना किसी अनुमति के करीब दस फीट तक मिट्टी खोदकर उसे तालाब का रूप दे दिया। कार्रवाई न होने से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार रात बुलडोजर और डंपरों की मदद से किसान की जमीन पर अवैध रूप से खनन किया गया। खोदी गई मिट्टी को डंपरों के जरिए बाहर बेच दिया गया। यह पूरा मामला इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो चुका है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया लेखपाल और पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। लगातार हो रहे खनन से न सिर...