बिजनौर, फरवरी 23 -- मंडावर थाना के गांव बहादरपुर जट आंबेडकर भवन की खाली पड़ी जमीन पर चबूतरे का निर्माण कर मूर्ति स्थापित कर दी। मूर्ति स्थापित करने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने परमिशन होने तक स्थापित मूर्ति हटवाकर रखने की बात की, तो दलित समाज व बहुजन पैथर पार्टी के कार्यकर्ता मूर्ति न हटाने पर अड़ गये। अधिकारियों व दलित समाज के लोगों के बीच कई बार हुई वार्ता बेनतीजा रही। समाचार लिखे जाने तक महिला-पुरूष मूर्ति के पास जमा है। रविवार को थाना मंडावर के गांव बहादरपुर जट में स्थित आंबेडकर भवन की खाली पड़ी भूमि पर गांव के ही धर्म सिंह पुत्र दयाराम व कुछ अन्य ग्रामीणों ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। इसका विरोध दलित समाज का ही एक ग्रामीण कर रहा था। सूचना पर मंडावर थाना प्रभारी मंडावर मृ...