हरिद्वार, दिसम्बर 17 -- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार ने नियमों की अनदेखी और अनुशासनहीनता के आरोप में किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी (केएलसीए) को बर्खास्त कर दिया है। एसोसिएशन का कहना है कि अकादमी ने अनुमति के बिना क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। सीएयू के निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है। बर्खास्तगी के बाद अब केएलसीए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार का नाम अथवा उससे जुड़ी पहचान का उपयोग नहीं कर सकेगी। हरिद्वार क्रिकेट एसोसिएशन से वर्तमान में 22 से अधिक क्रिकेट अकादमियां संबद्ध हैं। जानकारी के मुताबिक केएलसीए ने छह दिसंबर से 20 जनवरी तक टूर्नामेंट कराने की अनुमति मांगी थी, लेकिन एसोसिएशन ने जिला क्रिकेट लीग और अंडर-19 क्रिकेट लीग के आयोजन के बाद ही टूर्नामेंट कराने की अनुमति देने की बात कही थी। इसके बावजूद...