मऊ, सितम्बर 29 -- मऊ। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में शुक्रवार को जुमे के दिन बिना अनुमति के एक वर्ग के कुछ युवाओं ने जुलूस निकालने का प्रयास किया था। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत करके जुलूस की भीड़ को नियंत्रित किया था। रविवार को पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल के बाद चौकी प्रभारी की तहरीर पर बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। बीते शुक्रवार को जुमे के दिन एक समुदाय के कुछ युवकों ने बिना किसी अनुमति के बैनर-पोस्टर लेकर जुलूस निकालने का प्रयास किया था। एक समुदाय के युवकों द्वारा बिना अनुमति के जुलूस निकालने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया था कि शुक्रवार को पुलि...