मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम प्रशासन अब बिना अनुमति और लाइसेंस लिए भूमिगत जल का दोहन करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई का मन बना रहा है। इसको लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बुधवार को जल व्यवसायियों और मोटर गैराज संचालकों के साथ निगम सभागार में बैठक की। इसमें उन्होंने भूमिगत जल के संचयन को लेकर चर्चा की। साथ ही, नियम की अवहेलना करते हुए पानी का दोहन करते पाए जाने पर जुर्माना के साथ ही नगरपालिका अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शहरी इलाकों में फरवरी-मार्च से ही भू-जल स्तर गिरना शुरू होने के कारण पेयजल की समस्या हो रही है, उसको देखते हुए इसका संचयन करना जरूरी हो गया है। इसके लिए केवल निगम प्रशासन का प्रयास ही काफी नहीं होगा, बल्कि विभिन्न इलाकों में गैराज चला रहे मालिकों और जल व्...