संभल, अक्टूबर 5 -- शहर में अवैध तरीके से चल रहे आरओ प्लांट पर आखिरकार प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आपके प्रिय समाचार पत्र हिंदुस्तान की ओर से छपी खबर का संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने शनिवार को दो अवैध आरओ प्लांट पर छापेमारी की। उनके पास कोई वैद्य दस्तावेज न दिखा पाने के कारण प्रशासन ने उन्हें सील कर दिया। ये दोनों प्लांट रोज़ाना लगभग 100 वाटर कूलर पानी बेच रहे थे, लेकिन इनके पास अनिवार्य विभागीय प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं थे। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मो. बरेली सराय स्थित साईं मंदिर के पास इमरान पुत्र मो. हुसैन द्वारा संचालित आर.ओ. प्लांट की जांच की गई। इमरान ने बताया कि उनके प्लांट से प्रतिदिन 100 वाटर कूलर पानी की बिक्री होती है। जब उनसे उद्योग, फूड, भू-गर्भ जल और प्रदूषण नियंत्रण विभा...