लखनऊ, दिसम्बर 28 -- लखनऊ। कृष्णानगर स्थित एक नामचीन शॉपिंग मॉल में बिना अनुमति के क्रिसमस कार्निवाल के आयोजन पर पुलिस ने आयोजक और मॉल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। कृष्णानगर थाने में तैनात दरोगा प्रवीण पाल के मुताबिक 25 दिसंबर को क्षेत्र के एक नामचीन शॉपिंग मॉल में "क्रिसमस कार्निवाल" किया गया था। यह कार्यक्रम मॉल के प्रमोशन के उद्देश्य से नितेश केशरवानी ने कराया था। जिसके लिए मॉल के जनरल मैनेजर विकास जोशी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया था। लेकिन आयोजन के लिए किसी भी प्रशासनिक या पुलिस अफसर से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इस मामले में दरोगा प्रवीण पाल ने कृष्णानगर थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आयोजक नितेश केशरवानी और अनापत्ति प्रमाण पत्र देने वाले मॉल के जनरल मैनेजर के ...