भागलपुर, अप्रैल 8 -- भागलपुर। भागलपुर स्टेशन स्थित प्लेटफार्म के काउंटर पर इन दिनों बिना सूचीबद्व पेय पदार्थ धड़ल्ले से बेची जा रही है। रविवार की देर रात्रि प्लेटफार्म संख्या एक के मुख्य गेट के बगल वाले काउंटर से एक ग्राहक ने पेय पदार्थ लिया जो रेलवे की तरफ से बेचने के लिए सूचीबद्व नही था। इस मामले को लेकर काउंटर संचालक के स्टाफ छोटू ने कोई साकारात्क जवाब नही दिया। काउंटर की नियमित रूप से कार्मर्शियल विभाग की टीम के जांच नही किए जाने का नतीजा है कि जिस सामग्री को बेचने की अनुमति रेलवे ने नहीं दिया है वह भी बेचा जा रहा है। कार्मर्शियल इंस्पेक्टर फुल कुमार शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...