हाथरस, जुलाई 9 -- कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के रसगवां गांव स्थित डीएल पब्लिक स्कूल का मामला पिछले साल 22 सितंबर को चंदपा के तुरसेन गांव के 8 वर्षीय छात्र की छात्रावास की हुई थी हत्या एक जुलाई को पुन: खोलने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने की कार्यवाही , कृतार्थ हत्याकांड के बाद स्कूल बंद करने के दिए थे निर्देश। हाथरस- सहपऊ। क्षेत्र के गांव रसगवां में स्थित डीएल पब्लिक स्कूल के छात्रावास में पिछले साल एक छात्र की हत्या कर दी गई थी। स्कूल को विभागीय अधिकारियों ने बंद करा दिया। पिछले दिनों एक जुलाई को स्कूल पुन खोल लिया गया। सूचना पर बीएसए ने पुन विद्यालय को बंद किए जाने के निर्देश जारी किए। मंगलवार दोपहर को नायब तहसीलदार अशोक कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तान अहमद ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर सीज कर दिया। आवासीय विद्यालय में पिछले साल 22 सितंबर की र...