बदायूं, मई 30 -- थाना क्षेत्र के सैंजनी गांव के जंगलों में बिना अनुमति के लंबे समय से चल रहे अवैध खनन का भंडाफोड़ बुधवार रात पुलिस ने किया। मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जंगल में दबिश देकर एक जेसीबी और दो डंपर जब्त किए हैं। खनन माफिया रात के अंधेरे में जेसीबी और डंपर से मिट्टी का अवैध दोहन करा रहा था, जिसकी कोई अनुमति नहीं थी। कार्रवाई के दौरान खनन माफिया मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर मशीनों को कब्जे में ले लिया है। खनन में लिप्त दबंग माफिया अपने गुर्गों को म्याऊ रोड, डहरपुर तिराहा और नई सड़क तिराहा जैसे स्थानों पर तैनात करता था, जो पुलिस या अधिकारियों की हलचल की सूचना तत्काल पहुंचाते थे। कई बार ग्रामीणों ने खनन का विरोध किया, लेकिन आरोप है कि माफिया अपने प्रभाव और हथियारों के बल पर उन्हें धमका कर चुप करा देता था...