हाथरस, जुलाई 2 -- - कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के रसगवां स्थित डीएल पब्लिक स्कूल में हुई बच्चे की मौत के बाद अधिकारियों ने स्कूल संचालन पर लगाई थी रोक - रोक के बाद भी संचालित हो रहे स्कूल को लेकर संचालक को बीएसए ने नोटिस जारी कर दी चेतावनी हाथरस। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के रसगवां स्थित डीएल पब्लिक स्कूल में बच्चे की मौत के बाद अधिकारियों ने स्कूल संचालन पर रोक लगा दी थी। रोक के बाद भी स्कूल संचालित होते पाए जाने पर बीएसए ने नोटिस जारी कर तत्काल स्कूल संचालन बंद करने के निर्देश दिए हैं। 23 सितंबर 2024 को डीएल पब्लिक स्कूल रसगवां में अमान्य रूप से संचालित आवासीय विद्यालय में कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद बीएसए ने अमान्य कक्षाओं एवं आवासीय विद्यालय के संचालन को बंद करने के निर्देश दिए। उस समय विद्यालय को बंद करा दिया गया। खण...