मुंगेर, जून 29 -- असरगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के मकबा पंचायत अंतर्गत सरौन गांव के गंगाधर बाबा स्थान के समीप आम एवं महुआ का पेड़ अंचल कार्यालय के बिना अनुमति के काटने का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विरोध के बावजूद भी एक दबंग के द्वारा तीन आम के पेड़ और एक महुआ का पेड़ काटकर बेच दिया गया। इस संबंध में अंचल अधिकारी उमेश शर्मा ने बताया कि हरा पेड़ काटकर बेचने का मामला संज्ञान में आया है । पेड़ काटने के संबंध में अंचल कार्यालय से कोई अनुमति नहीं ली गई है । मामले की जांच कर पेड़ काटने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...