लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता डॉ. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष और एमएलसी डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने दलितों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर बिना प्रशासन की अनुमति के प्रतिमा न लगाएं। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने भी बिना अनुमति के प्रतिमा लगाने से प्रतिबंधित किया है। डॉ. निर्मल ने कहा कि कुछ राजनीतिक तत्व भोले-भाले दलितों से डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करवाते हैं और उसके बाद माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। प्रतिमाओं के अपमान के पीछे भी उन्हीं राजनीतिक ताकतों का हाथ है, जिन्होंने अपने कार्यकाल में डॉ. आंबेडकर और बहुजन महापुरुषों के नाम विभिन्न संस्थानों से हटवाए थे। दलितों को ऐसे लोगों को पहचानना चाहिए और उनसे सतर्क रहना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...