मेरठ, अप्रैल 28 -- बिना अनुमति दंगल कराने और भीड़ जुटाने के मामले में दर्ज केस में धारा बढ़ाकर आयोजकों को आरोपित बनाया गया है। दिल्ली-दून हाईवे पर खड़ौली में पुलिस-प्रशासन से बिना अनुमति पांच दिनों तक किए दंगल में युवक को पीटने वाले छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खड़ौली में पार्षद अमीना खान और उनके बेटे दानिश सैफी ने पुलिस-प्रशासन की अनुमति के बिना पांच दिनों तक दंगल कराया था। शुक्रवार शाम को दंगल में कुश्ती देखने खड़ौली निवासी सतेंद्र वाल्मीकि भी गया था। जहां सतेंद्र की एक युवक से कहासुनी हो गई, जिसके बाद भीड़ ने सतेंद्र को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई और हंगामे की कई वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गई। पुलिस ने सतेंद्र की तहरीर पर पार्षद पुत्र दानिश सैफी समेत आठ आरोपितों के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एससीएसटी एक्ट और मारप...