उन्नाव, जून 2 -- उन्नाव, संवाददाता। उन्नाव के तहसील सरोसी अंतर्गत परगना सिकंदरपुर स्थित ग्राम देवारा खुर्द में बिना पूर्व अनुमति एवं स्थानीय भूमि स्वामियों की सहमति के मिट्टी खनन का अनुज्ञा पत्र जारी किए जाने का मामला सामने आया है। इस निर्णय से आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में पहुंच कर 28 व 30 मई को लिखित आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है। सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों में कार्रवाई की मांग उठाई है। देवारा खुर्द गांव के रहने वाले शंकरलाल व रामबाबू पुत्रगण झाऊलाल, राम सिंह पुत्र नन्हेलाल, तेजपाल पुत्र परमेश्वर, तथा ठाकुर प्रसाद पुत्र सरजू ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपनी भूमि पर मिट्टी खनन के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी थी। न ही कोई आवेदन डीएम कार्यालय या खनन विभाग मे...