मथुरा, अगस्त 8 -- अंधेर नगरी और चौपट राजा वाली कहावत जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ हुई। बिना किसी अनुमति के खान पान की आधा दर्जन से अधिक ट्रॉलियां संचालित होती रहीं और अधिकारियों को इसका पता तक नहीं चला। जागरूक यात्री द्वारा एक्स पर रेलव मंत्रालय से इसकी शिकायत की गई तो अधिकरियों को होश आया। आनन फानन में अधिकारियों ने अवैध रूप से संचालित हो रहीं खान पान की ट्रॉलियों को तलाश कर उन्हें बंद कराया। मंडल रेलवे प्रबंधक ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यात्रियों के खान-पान की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड ट्यूरिजम कॉपोरेशन (आईआरसीटीसी) की है। जंक्शन पर आईआरसीटीसी की दो स्टॉल संचालित होती हैं, जबकि रेलवे द्वारा डेढ़ दर्जन से अधिक खान पान की स्टॉलों व ट्रालियों का संचालन किया जाता है। जंक्शन पर लम्बे समय से खान पान की आधा दर्जन से अधि...