मुजफ्फर नगर, जून 9 -- -बिना अनुमति के आईजीएल कम्पनी ने नई मंडी स्थित चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आवास के बाहर सड़क को खोद दिया। यहां पर पाइप लाइन डालने के लिए पांच गड्ढे खोदे गए। जबकि इस सड़क को अभी हाल में बनवाया गया था। इस मामले में सभासदों के द्वारा कडी नाराजगी जताई गई है। उन्होंने ठेकेदार के मजदूरों को मौके से भगा दिया और गड्ढों को बंद कराया। इस मामले में चेयरपर्सन ने कम्पनी को पत्र भेजकर नाराजगी जताई है। इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) द्वारा शहरी क्षेत्र में गैस पाइपलाइन डाली गई है। इस पाइप लाइन को डालने के लिए नगर पालिका से अनुमति लिया जाना अनिवार्य है। आईजीएल पर लगातार ही नियमों के खिलाफ सड़कों को खोदने के आरोप लगते रहे हैं। सोमवार को पटेलनगर नई मंडी स्थित चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आवास के सामने कम्पनी के एक ठेकेदार ने सड़क को ख...