गाजीपुर, मई 9 -- गाजीपुर। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड गाजीपुर गोपाल सिंह ने पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास एयरटेल फाइबर केबल डालने के लिए जमीन खोदने पर कोतवाली में तीन लोगों पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि इन लोगों ने केबल डालने के दौरान बिजली विभाग के लोगों को कोई सूचना नहीं दी और खुदाई के कारण 33 हजार केवी की केबल क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण अस्पताल की लाइट गुल रही। कोतवाल दीन दयाल पांडेय का कहना है कि शिवराज कश्यप, राहुल सिंह और सर्वेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...