मेरठ, जनवरी 5 -- दौराला थाना इंचौली के जमालपुर गांव निवासी एक किसान ने बिना अनुमति के खेत में खड़े हरे पेड़ लकड़ी ठेकेदारों को कटवा दिए। वन विभाग की टीम ने जांच करते हुए किसान और पेड़ काटने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में वन दारोगा ने संजीव कुमार ने बताया कि जमालपुर गांव निवासी स्वरूप ने खेत में खड़े नीम, शीशम, तुन आदि प्रजाति के लगभग नौ हरे पेड़ लकड़ी ठेकेदारों थाना फलावदा के गडीना निवासी दीपक सैनी,सनौता निवासी युसुफ को बेच दिए। ठेकेदारों ने बिना अनुमति हरे पेड़ काट दिए। गांव निवासी एक युवक ने वन विभाग को हरे पेड़ काटे जाने की सूचना दी। वन विभाग ने किसान और ठेकेदारों को हरे पेड़ काटने का दोषी पाया। इंस्पेक्टर इंचौली जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...