गोंडा, सितम्बर 19 -- गोण्डा, संवाददाता। थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि सेमरा चौकी अंतर्गत माधवपुरम कॉलोनी क्षेत्र में एक संदिग्ध ड्रोन उड़ रहा हैं, इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मौके पर पहुँचे और ड्रोन को सीज किया। पुलिस ने बताया कि ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह रेलवे कालोनी का निवासी है। उसने बताया कि माधवपुरम कालोनी स्थित अपने प्लाट पर निर्माण कार्य हो रहा है, वह ड्रोन द्वारा उसी का वीडियो बना रहा था। उसके द्वारा यह भी बताया गया कि वह बेंगलुरु स्थित कंपनी में काम करता है और ड्रोन से वीडियो बनाना उसका पेशा है। युवक से ड्रोन संबंधी कागजात, कंपनी लेटर एवं आईडी चेक करने के बाद ड्रोन रजिस्ट्रेशन प्रोफार्मा भरवाया गया तथा ड्रोन उड़ाने से पूर्व स्थानीय थाने व चौकी पर सूचना देने के लिए हिदायत दी गई।

ह...