बलरामपुर, मई 3 -- बलरामपुर, संवाददाता। हीटवेव लू को सरकार ने राज्य आपदा घोषित किया है। इसके राहत एवं बचाव कार्य के सम्बन्ध में सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जन सामान्य व पशु पक्षियों को लू से बचाने के लिए सभी विभागों से आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है। डीएम ने बिना अनुमति के किसी भी अधिकारी को मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया है। शनिवार डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संभावित हीटवेव लू से राहत एवं बचाव कार्य के मद्देनजर बिना उनकी अनुमति के कोई भी अधिकारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि आदेश का अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...