हापुड़, अक्टूबर 12 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में बिना अनुमति चार प्रतिबंधित पेड़ों को काटे जाने का मामला सामने आया है। वन विभाग की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कार्रवाई वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत की गई है। वनरक्षक भावना ने थाना बहादुरगढ़ में दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 10 अक्टूबर को गांव सिकंदरपुर में पिंकू के खेत में लगे तीन नीम और एक शीशम के पेड़ को बिना किसी वैध अनुमति के काट दिया गया। जांच में पता चला कि पेड़ों का कटान गांव के ही हेम सिंह द्वारा किया गया। बताया गया कि यह सभी पेड़ संरक्षित श्रेणी में आते हैं, जिन्हें बिना अनुमति काटना दंडनीय अपराध है। वन विभाग के अनुसार प्रतिबंधित पेड़ों के संरक्षण के लिए शासन की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद लोग निजी लाभ के लि...