पीलीभीत, मई 19 -- जहानाबाद। जहानाबाद में नवनिर्मित बाईपास का निर्माण करने करने के दौरान किसानों को बिना सूचना या जानकारी दिए उनके खेतों में खड़े पेड़ काट दिए गए। यही नहीं किसानों के खेतों से रास्ता बना लिया गया है। मामले की शिकायत जहानाबाद पुलिस से की गई है। जहानाबाद में बाकरगंज निवासी शमीम पत्नी कालू ने जहानाबाद कोतवाली में दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि बिना अनुमित 20 पेड़ खेत से काट कर फेंक दिए गए हैं। भराव कराने वाली फर्म ने खेत से रास्ता बना कर पटान के ट्रक निकाले जा रहे हैं। आरोप है कि बिना सूचना अथवा जानकारी के किए जा रहे इस कार्य के चलते खेतों में नुकसान हुआ है। तालाब से मिट्टी निकाल कर खेत के रास्ते वाहनों के आने जाने से खेत खराब हो रहा है। रात के समय किए गए कार्य के चलते होने वाली असुविधा पर कोतवाली पुलिस से संज्ञान लेकर कार्यवा...