बिजनौर, मार्च 16 -- राजकीय आईटीआई बिजनौर में बिना अनुमति लिए दो यूकेलिप्टिस और एक बकैन का पेड़ काट दिया गया। वन विभाग की टीम सूचना मिलने पर आईटीआई पहुंची और टै्रक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लिया। रेंजर महेश गौतम ने बताया कि बिना अनुमति के पेड़ काटने पर प्रधानाचार्य, सुरक्षा प्रभारी सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। राजकीय आईटीआई बिजनौर में रविवार को बिना अनुमति के तीन पेड़ काट दिए गए। दो यूकेलिप्टिस और एक बकैन का पेड़ काटा गया। पेड़ काटने की सूचना वन विभाग के अफसरों को लगी तो टीम राजकीय आईटीआई पहुंची और पेड़ों से लदी ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। रेंजर महेश गौतम ने बताया कि राजकीय आईटीआई में सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। दो यूकेलिप्टिस और एक बकैन का पेड़ बिना अनुमति के काटा गया है। पेड़ों से लदी टै्रक्...