अलीगढ़, नवम्बर 13 -- बिना अनुमति काटे गए 12 पेड़, दो पर मुकदमा दर्ज खैर। क्षेत्र के गाँव विशनपुरी क्षेत्र में बिना अनुमति 12 सरकारी पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में वन विभाग की शिकायत पर ठेकेदार सहित दो लोगों के खिलाफ कोतवाली खैर में मुकदमा दर्ज किया गया है। वनरक्षक व बीट प्रभारी हेमेन्द्र कुमार ने बताया कि 11 नवंबर को वह हमराह वीरी सिंह के साथ गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि विशनपुरी गांव में गूलर और बेलपत्थर के सरकारी पेड़ काटे गए हैं। मौके पर पहुंचने पर केवल पेड़ों के ठूंठ मिले, जबकि कटे हुए पेड़ गायब थे। जांच में सामने आया कि पेड़ ठेकेदार द्वारा कटवाए गए थे और बाद में उन्हें मौके से हटवा दिया गया। इस पर विभाग ने ऊदल सिंह पुत्र राम सिंह और हुकुम सिंह पुत्र हरिश्चंद्र, दोनों निवासी विशनपुरी, के खिलाफ भारतीय वन अधिनि...