कानपुर, अप्रैल 29 -- कानपुर। बिना अनुमति सड़क कटिंग करने पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ रिकवरी कराई जाए। यह बात मंडलायुक्त ने मंडलीय समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सड़क को खोद कर छोड़ देने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि चकेरी एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग मार्ग का काम जल्द पूरा करें। इस दौरान एक भी पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। वहीं, जयपुरिया स्कूल के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, कानपुर मेट्रो रेल परियोजना, आसरा आवास योजना को निर्धारित समयावधि में पूरा करें। झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर दादानगर के पास दूसरे दो लेन रेल उपरिगामी सेतु, सदर तहसील के पीछे मल्टीलेवल पार्किंग का काम गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर पूरा करें। मंडलायुक्त ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं में अगर विलंब हुआ तो संबंधित संस्था और अधिकारियों के खिलाफ शासन क...