बागपत, जून 17 -- शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को मर्सिडीज कार को बिना अनुमति कलर चेंज करने के चलते सीज कर दिया। महाराष्ट्र नंबर की इस लक्जरी कार की आरसी में वाहन का रंग काला था, जबकि मौके पर यह कार लाल रंग की मिली। अधिकारियों का कहना है कि रंग बदलने के मामले में कार मालिक पर कम से कम 40 हजार रुपये का दंड़ लगेगा। शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों की चेकिंग करती है। सोमवार की सुबह भी वह वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान ट्रेफिक पुलिस कर्मियों को दिल्ली की ओर से महाराष्ट्र नम्बर की लाल रंग की मर्सिडीज कार आती दिखाई दी। पुलिस कर्मियों को कार संदिग्ध नजर आई, तो उन्होंने उसे रूकवा लिया। कार रूकवाने के बाद पुलिस कर्मियों ने उसके नंबर प्लेट को स्कैन किया, तो रजिस्ट्रेशन में कार का रंग काला था, जबकि मौ...