उन्नाव, अप्रैल 14 -- हिलौली, संवाददाता। मौरावां कस्बा के लक्ष्मीपुरम मोहल्ला में गाटा संख्या 2805 रकवा 0.119 करीब 9 विस्वा नवीन परती आरक्षित भूमि स्थित है। मौरावां हिलौली मार्ग के किनारे होने से भूमि बेश कीमती है। इसी भूखंड पर अनुसूचित जाति के लोगों ने बगैर स्वीकृति के रविवार रात सीमेंट का खंभा बनाकर उस पर अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी। सोमवार को अंबेडकर जयंती पर उसी जगह इकट्ठा होकर पुरुष व महिलाएं प्रसाद वितरण कर रहे थे। बगैर किसी को सूचना दिए बिना मूर्ति स्थापित कर दी। मूर्ति स्थापना की सूचना पर एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने मौके पर मय फोर्स के साथ राजस्व अधिकारियों को भेजा। तब मौके पर इकट्ठा अनुसूचित जाति की पुरुष व महिलाएं नारेबाजी करने लगे। तभी वहां काफी भीड़ जमा हो गई। राजस्व अधिकारियों ने मौके पर अभिलेखों की जांच कराई तो अंबेडकर पार...