रुडकी, दिसम्बर 6 -- मकान का निर्माण करने के लिए एक आरोपी ने विद्युत लाइन काट दी। विद्युत लाइन काटने से ट्यूबवेलों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मुंडलाना बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता संजना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 नवंबर को ग्राम मुंडलाना निवासी नरेंद्र कुमार ने अपने आवासीय भवन का निर्माण करने के लिए बिना विद्युत विभाग को सूचना दिए एलटी लाइन को काट दिया। यह लाइन घोसीपुरा के मुख्य सड़क पर स्थित 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी हुई थी, जिस पर चार ट्यूबवेलो के कनेक्शन हैं। आरोपी द्वारा लाइन काटने के कारण दो ट्यूबवेलों की बिजली पूरी तरह ठप हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...