गोरखपुर, अगस्त 30 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर में अवैध एलईडी विज्ञापन बोर्ड लगाने वाले 07 प्रतिष्ठानों पर नगर निगम ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इनके खिलाफ 01 अप्रैल से प्रतिदिन 600 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी तय है। जुर्माने का शीघ्र भुगतान नहीं करने पर विधिक कार्रवाई होगी। गोरखपुर नगर निगम ने यह कार्रवाई सूचना विभाग द्वारा लगाए गए एलईडी विज्ञापन बोर्डों के अलावा, कई लोगों द्वारा बिना अनुमति के लगाए गए विज्ञापन बोर्डों के खिलाफ की गई है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि इन सभी प्रतिष्ठानों पर प्रीमियम और जुर्माना सहित कुल 10,45,444 रुपये का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, 1 अप्रैल से इन प्रतिष्ठानों को हर दिन 600 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही जुर्माना नहीं अदा किय...