बरेली, अगस्त 4 -- ड्रोन चोर की अफवाहों के बीच रात में गश्त करने वाले लोग बेसहारा और रास्ते भूलने वाले लोगों की पिटाई कर रहे हैं। भोजीपुरा में एक युवक की ऐसे ही मारपीट कर हत्या कर दी गई। किला में नेपाली युवती को चोर बताकर पीटा गया। ऐसे मामले में पुलिस अब सख्ती से कार्रवाई करेगी। इन घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस ने बिना अनुमति उड़ाए जा रहे 182 ड्रोन जब्त किए हैं। साथ ही दर्ज कराए गए मुकदमों में समीक्षा कर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। पिछले करीब 15 दिन से रात में ड्रोन उड़ने और चोर आने की अफवाहें फैल रही हैं। सोशल मीडिया पर भी इस तरह की सूचनाओं को खूब वायरल किया जा रहा है, जिससे दहशत का माहौल बन गया है और लोग एकजुट होकर पूरी-पूरी रात गश्त कर रहे हैं। इस दौरान अगर कोई मानसिक मंदित या बेसहारा व्यक्ति उन्हें घूमते मिल रहा है तो उसे चोर होने से श...