रुडकी, मई 30 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बिना अनुमति आम के हरे पेड़ काटने पर उद्यान निरीक्षक ने गुरुवार को वन अधिनियम में एक युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि उद्यान सचल दल केंद्र, इकबालपुर के प्रभारी सचिन राठी ने 28 मई को तहरीर दी। इसमें बताया कि इसरार निवासी गांव इकबालपुर कमालपुर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर खसरा नंबर 50 में खड़े चार आम के हरे भरे पेड़ 27 मई की रात को बिना अनुमति काटे गए। जांच की गई तो मौके से पेड़ कटे हुए पाए गए। मामले में इसरार के खिलाफ वन अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...