हरदोई, अप्रैल 14 -- बेहटागोकुल। रविवार की रात बिना अनुमति सरकारी जमीन पर डॉ.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर गांव में तनातनी। पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में लेकर अवैध अतिक्रमण हटवा दिया। सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी के निर्देश पर विवादित जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है। ग्राम रहौलिया गांव के पूर्व किनारे ग्राम समाज की जमीन पर रविवार रात गांव निवासी पांच लोग झंडे आदि लगाकर चबूतरा बनाकर अम्बेडकर को मूर्ति रखने लगे। सूचना पर पुलिस और सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह तहसीलदार सदर मौके पर पहुंचे। बिना अनुमति मूर्ति रख रहे लोगों से मूर्ति को कब्जे में ले लिया। ग्राम प्रधान रामनाथ फौजी ने बताया, कुछ लोग गांव का माहौल खराब करने को कोशिश कर रहे हैं। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया बिना अनुमति सरकारी जमीन पर मूर्ति र...