हरिद्वार, जुलाई 19 -- डीएम मयूर दीक्षित को शनिवार को जिला कार्यालय के विभिन्न दफ्तरों के औचक निरीक्षण में कई कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के गैरहाजिर मिले। डीएम ने इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे एक अमीन की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना पूर्व स्वीकृति के अवकाश नहीं ले सकेगा। उन्होंने कहा कि समयबद्ध उपस्थिति और कार्यों में पारदर्शिता लाना प्राथमिकता है। जो लापरवाही करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...