फतेहपुर, अप्रैल 20 -- फतेहपुर। निजी स्वार्थवश रोडवेज बसों के चालकों व परिचालकों संग होटल व ढाबा संचालकों की की साठगांठ के चलते बिना अनुबंध ही बसों को घंटो रोक दिया जाता है। जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों द्वारा कई बार मामले का विरोध किया गया लेकिन मनमानी जारी है। रोडवेज के चालक व परिचालकों द्वारा महज नि:शुल्क भोजन व जेबे गर्म करने का खामियाजा अक्सर रोडवेज की बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को भुगतना पड़ता है। रात के समय होटल-ढाबों पर एक से डेढ़ घंटे तक रोडवेज बसें खड़ी रहती हैं। वहीं दिन के समय भी बसों को भीषण गर्मी के बावजूद होटलों व ढाबों में नाश्ता आदि के नाम पर रोक दिया जाता है। ऐसे में असुरक्षित स्थान पर बसों को रोके जाने को लेकर अनहोनी की भी संभावना भी बढ़ जाती है। इसके बावजूद अफसर इस पर अंजान बने ह...