गंगापार, अक्टूबर 13 -- ‌सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित करने के दावे कर रही है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। लेकिन बोड़ीपुर धरौता स्थित आदर्श कृषक जूनियन हाई स्कूल में अलग ही मामला प्रकाश में आया है। जहां अध्यापकों के प्रतिदिन न आने के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। जिम्मेदार अधिकारियों की शिथिल रवैए के कारण ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। मऊआइमा इलाके के इलाके बोड़ीपुर धरौता स्थित आदर्श कृषक जूनियन हाई स्कूल में वर्तमान समय में 132 बच्चे पंजीकृत हैं। प्रधानाचार्य देवेंद्र गिरी समेत तीन अध्यापकों की नियुक्त है। वही सोमवार को स्कूल का समय होने पर एक भी शिक्षक नहीं पहुंचे तो बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। बच्चों को स्कूल परिसर में खेलते देख स्थानीय लोगों न...