सिद्धार्थ, अप्रैल 20 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। बीएसए शैलेश कुमार ने शनिवार को मिठवल क्षेत्र के कपूमावि मनिकौरा नानकार की सहायक अध्यापिका अनुपम को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब तलब किया है। वहीं बीएसए ने इसी मामले में खंड शिक्षा अधिकारी मिठवल को भी नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है। बीएसए ने शिक्षिका को दिए कारण बताओ नोटिस में लिखा है कि 26 दिनों (21 अप्रैल से 16 मई तक) बाल्य देखभाल अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। आप की ओर से पोर्टल पर अपलोड किए गए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी, आंबेडकर नगर द्वारा 15 अप्रैल को निर्गत चिकित्सा पर्ची का परीक्षण किया गया और खंड शिक्षा अधिकारी मिठवल द्वारा दूरभाष पर प्राप्त सूचना के आधार पर पाया गया कि आ...