दरभंगा, अगस्त 20 -- शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के तहत चल रहा बेतरतीब निर्माण समस्याओं की वजह बन गया है। इससे लेकर दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 12 के लोगों में गहरा आक्रोश है। लोग अस्तव्यस्त तरीके से हो रहे निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हैं। बताते हैं कि आधी रात के बाद ड्रेनेज खुदाई का काम होता है। मोहल्ले के लोग, दुकानदार आदि सोकर उठते हैं तो घर-दुकानों के आगे गड्ढा व निर्माण सामग्री दिखाई देती है। लोगों का कहना है कि जेसीबी चालक मजदूर-मुंशी के इशारे पर गड्ढा खोदता है। जमीन के नीचे दबे वाटर-गैस पाइप आदि की इन्हें जानकारी नहीं है। इसके चलते पानी की पाइप टूट रही है। लोग जीएम रोड में ध्वस्त पाइपलाइन दिखाते हैं। साथ ही कई जगहों पर लीकेज के कारण रोज रही हजारों लीटर पानी की बर्बादी के बारे में भी बताते हैं। लोगों क...