सिद्धार्थ, फरवरी 10 -- पथरा बाजार। पथरा बाजार थाना के सिसई खुर्द गांव में रविवार को अतिक्रमण हटाने के लिए नायब तहसीलदार बांसी महबूब आलम राजस्व टीम के साथ पहुंचे थे। पथरा थाने की ओर से पर्याप्त पुलिस बल न देने के कारण बिना अतिक्रमण हटाए खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। सिसई खुर्द गांव में राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार राजू पुत्र राम आसरे ने ग्राम सभा के गाटा संख्या 74/0138 चकमार्ग के सरकारी भूखंड पर अवैध सूअर बाड़ा बनाकर कब्जा कर लिया है। न्यायालय में चल रहे वाद के बाद जमीन को खाली कराने के लिए नायब तहसीलदार बांसी महबूब आलम जेसीबी के साथ रविवार को सिसई खुर्द पहुंचे पर पथरा थाना प्रभारी की ओर से पर्याप्त पुलिस बल न देने के कारण जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा सका। थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पाण्डेय ने बताया कि थाने पर पर्याप्त फोर्स न ह...