गंगापार, सितम्बर 4 -- देश के द्वितीय राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर पांच सितंबर को अवकाश होने के कारण सरदार पटेल इण्टर कालेज सिकरो कोरांव में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को ही शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पठन- पाठन से लेकर सभी विद्यालयी दायित्वों का निर्वाह कक्षा 12 के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य पद का दायित्व छात्रों की ओर से सत्यम शुक्ला और आर्यन सिंह ने उप प्रधानाचार्य पद का दायित्व निर्वाह किया। छात्राओं में दिव्यांशी शुक्ला प्रधानाचार्य तथा जय श्री सिंह उप प्रधानाचार्य रहीं। अध्यापक के रूप में अर्पिता शुक्ला, आकांक्षा द्विवेदी, मनीषा कुशवाहा, गौरव वर्मा, हेमंत वर्मा सहित अन्य छात्र छात्राओं ने दायित्व संभाला। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा तथा डा राधाकृष्णन व सरदार ...