बदायूं, दिसम्बर 11 -- बिनावर, संवाददाता। कस्बे में आए दिन जाम समस्या बन रही है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इसी मार्ग से गुजरे। उनके आगमन व प्रस्थान के दौरान पुलिस ने पूरा रोड पूरी तरह साफ करा दिया, लेकिन उनके जाते ही कस्बा फिर पुराने हाल में लौट आया और जाम लग गया। करीब एक घंटे वाहन व लोग फंसे रहे। कस्बा बिनावर के मुख्य चौराहे पर प्रतिदिन जाम की स्थिति रहती है। इसका प्रमुख कारण डग्गामार वाहनों द्वारा आड़े- तिरछे लगाकर सवारियां भरना बताया जाता है। राजमार्ग होने से दोनों ओर से वाहनों की भारी संख्या रहती है, जिससे लोगों को अक्सर जाम से जूझना पड़ता है। बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली से बदायूं इसी मार्ग से गए और बाद में वापस भी इसी रास्ते से गुजरे। उनके दौरे के दौरान बिनावर पुलिस ने मुख्य मार्ग से लेकर पूरे क्षेत्र में कड़...