बदायूं, सितम्बर 1 -- पशु क्रूरता को लेकर दिए गए विवादित बयान ने बिनावर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की कुर्सी हिला दी है। मामला तूल पकड़ने पर एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय को सौंप दी है। अब दोनों पक्षों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। पीएफए अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी, एडीजी बरेली जोन, डीआईजी बरेली रेंज व एसएसपी से की थी। पूर्व सांसद व पीएफए संस्थापक मेनका गांधी को भी घटना से अवगत कराया गया। शिकायत में आरोप था कि बरेली-बदायूं फोरलेन स्थित घटपुरी पशु बाजार में जानवरों को अमानवीय तरीके से वाहनों में ठूंसकर भरा जा रहा था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायत के साथ एक फोन कॉल की रिकार्डिंग भी सौंपी गई है, जिसमें थाना प्रभारी कथित तौर पर कह रहे हैं क...