बदायूं, फरवरी 17 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बिनावर इलाके में प्रतिबंधित पशुओं का वध कर मांस बेचे जाने का करोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव मुरा गौटिया मजरा रेहमा में गोवंश की हत्या और तस्करी का मामला सामने आया है। जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया है। रविवार रात बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मोहित चौहान व टीम ने पुलिस को सूचना दी कि गोटिया गांव के आबिद मिलक के खेत और वैसन असलम निवासी मुरा गौटिया के कुएं में गोवंशों के अवशेष पाए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया लेकिन असली आरोपियों तक अभी तक नहीं पहुंच पाई है। बिनावर इलाके में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या और उसके मांस की तस्करी खुलेआम हो रही थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब जब मामला खुल गया है तो पुलिस सिर्फ कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच की बात कह ...