बागेश्वर, जनवरी 22 -- धरमघर। धरमघर वन रेंज का बिनाड़ी जंगल पिछले तीन दिन से जल रहा है। इसे बुझाने वाला कोई नहीं है। लगातार जल रहे जंगल से वातावरण में धुंध छाई हुई है। जंगल में लगी आग से बिनाड़ी और पोठण गांव भी खतरे की जद में आ गए हैं। लोगों ने विभाग से आग बुझाने की मांग की है। मालूम हो कि फायर सीजन 15 फरवरी से 15 जून तक का होता है, लेकिन इस बार नवंबर से लगातार जंगल जल रहे हैं। गरुड़, कांडा, कपकोट के बाद धरमघर के जंगलों में सबसे अधिक घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...