विकासनगर, जुलाई 13 -- प्रदेश सरकार की क्लस्टर विद्यालय योजना का विरोध हर दिन बढ़ता जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि यह नीति छात्र हित में नहीं है। सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। इस संबध में रविवार देर शाम को बिनसौन के ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कॉलेज बिनसौन में प्रदर्शन कर इस विद्यालय का राजकीय इंटर कॉलेज कोटी कनासर में समायोजन किए जाने पर आपत्ति जताई। कहा कि इस विद्यालय में दूर दराज के गांवों से लगभग चार किमी की दूरी तय कर बच्चे पढ़ने आते हैं। अभिभावकों का कहना है कि राइंका बिनसौन में 116 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जबकि राइंका कोटी कनासर की छात्र संख्या सौ से कम है। ऐसे में कम छात्र संख्या वाले विद्यालय में अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय का समायोजन किया जाना न्यायोचित नहीं है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि वर्षाकाल में स्...