अल्मोड़ा, जनवरी 1 -- अल्मोड़ा। बिनसर के जंगल में सुनियापानी के पास एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया है। व्यक्ति के सिर्फ पैर का ही हिस्सा मिला हुआ है। बाकी पूरे शरीर का पता नहीं लगा है। व्यक्ति की मौत गुलदार के हमले से होने की आशंका जताई जा रही है। बिनसर वन्य जीव अभयारण्य में ग्रामीणों को बुधवार रात शव की सूचना मिली। सुबह लोग मौके पर पहुंचे तो शव के टुकड़े दिखे। स्थानीय निवासी ईश्वर जोशी ने बताया कि शव में आगे के पैर का हिस्सा ही मिल सका है। उसमें मोजा और हड्डी दिखाई दे रही है। बाकी शव का पता नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...